धौलाना: जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में खनन विभाग लगातार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। तहसील धौलाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार को जांच की गई। जांच के दौरान हरियाणा से गिट्टी ला रहे वाहन को रोका गया जिनसे परिवहन से संबंधित पेपर मांगे गए। चालक द्वारा दूसरे राज्य से मिनरल लाने वाला आई. एस. टी. पी. परमिट नहीं दिखायी गयी जिस पर ट्रक को थाना धौलाना की सुपुर्दगी में दिया गया। अन्य राज्यों से आ रहे मिनरल को बिना आई.एस.टी.पी. के परिवहन करने नहीं दिया जाएगा।
आगे की कार्यवाही खनन अधिनियम के तहत की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी सुरेंद्र कुमार जिला खनन अधिकारी द्वारा दी गई है।
R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें 7906904224 और FREE में Water Health Checkup कराएं:
