हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक के साथ तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने बाइक छीनने का भी प्रयास किया लेकिन युवक ने बाइक की चाबी फेंक दी जिससे गुस्साए बदमाश आगबबूला हो उठे और उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए। दरअसल ग्राम मतनावली निवासी संगम राणा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। मामला रविवार की देर शाम का है जब संगम फैक्ट्री से घर लौट रहा था जैसे ही वह डहाना गेट के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे रोक लिया और मोबाइल फोन, 2000 रुपए नकद छीन लिए और बाइक छीनने का भी बदमाशों ने प्रयास किया लेकिन संगम ने बाइक की चाबी कहीं फेंक दी जिससे गुस्साए बदमाशों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए। 112 पर पीड़ित ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
