वाहन चोर बाइक सहित गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 471/2024 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस ने बताया कि आरोपी थाना कपूरपुर के गांव सिरोधन का राकेश शर्मा है।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586