वाहन चोर बाइक सहित गिरफ्तार






Share

वाहन चोर बाइक सहित गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 471/2024 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस ने बताया कि आरोपी थाना कपूरपुर के गांव सिरोधन का राकेश शर्मा है।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को मदद की मांग

    Share

    Share हापुड़, सीमन :  जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत हुण ने राजस्व विभाग द्वारा वर्षा व ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान के आंकलन पर असंतोष व्यक्त किया है और उन्होंने कृषि विभाग के विशेषज्ञ दल से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की आंकलन की मांग की है।         उन्होंने जिलाधिकारी हापुड़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि 13 मार्च को जनपद हापुड़ में हुई भारी वर्षा व ओलावृष्टि से गांव धनावली अट्टा, हरनाथपुर कोटा, मुज्जफरा बागड़पुर, भाड़ली, आरिफ पुर सरावनी तथा मुक्तेश्वरा आदि गांवों मेें ेेगेहूं, सरसों, आलू ,मटर आदि फसलों का 60 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। अफसोस इस बात का है राजस्व विभाग की टीम ने घर बैठकर ही 15-20 प्रतिशत फसल नुकसान की खबर शासन को भेज दी। उन्होंने फसल नुकसान का पुण्य सर्वे कराने की मांग है और कहा है कि पीडि़त किसानों को आर्थिक मदद दी जाए। Related posts:ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर हाईवे रहेगा जाम मुक्तVIDEO: अंडरपास में पानी भरने से किसानों का धरनाकिसान के घर से दस लाख के जेवर चोरीOriginally posted 2020-03-18 12:12:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!