हापुड़, सीमन : पुलिस भले ही वाहन चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर वाहन बरामद करने तथा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश का दावा करे परंतु वाहन चोरी की खबरें वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की सक्रियता का आभास करा रही हंै जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
हापुड़ की श्री नगर कालोनी की दीपिका गुप्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी कि बदमाश मौका लगते ही ले उड़े। गांव अयादनगर के धर्मप्रकाश ने थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बदमाश उसकी बाइक कुचेसर रोड चौपला से ले उड़े। पुलिस ने वाहन चोरी की जांच शुरु कर दी है।
Originally posted 2020-03-13 12:39:45.