सड़क किनारे भरे पानी में फंस रहे वाहन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है लेकिन कार्य में देरी के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पिछले कुछ दिनों से सड़क किनारे भरा पानी लोगों के लिए आफत बन चुका है। प्रतिदिन यहां वाहन फंस रहे हैं। कई लोग तो चोटिल भी हो चुके हैं और उन्होंने मामले में अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।
मेरठ रोड की चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। बरसात की वजह से सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहां सिंगल सड़क से हटते ही कच्ची सड़क में हुए जलभराव में वाहन धंस रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि संबंधित विभाग द्वारा कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से यह हादसे हो रहे हैं। ऐसे में लापरवाहों के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोलते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मार्ग पर गाड़ी, बस, ट्रक समेत अन्य वाहन लगातार फंस रहे हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065