हापुड़: पति-पत्नी पर दबंगों ने किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोती कॉलोनी निवासी नौशाद व उसकी पत्नी पर कुछ दबंगों ने रविवार को हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी अवस्था को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोती कॉलोनी निवासी नौशाद रविवार को अपने घर से सामान लेने के लिए बाहर गया था। तभी आधा दर्जन दबँग आ धमके और चाकू व धारदार हथियार से नौशाद पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया जिससे बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वहीं नौशाद की पत्नी को जब मामले की जानकारी हासिल हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंची लेकिन दबंगों ने उसके साथ भी मार पिटाई की जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।