हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना में बीती देर शाम किसान के घेर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे 11 दुधारू पशुओं की जलकर मौत हो गई। यह पशु आग की चपेट में आ गए जिससे वह जिंदा जल गए। वहीं कुछ पशु इस दौरान झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
बता दें कि गांव ककराना निवासी रिंकू आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जो कि गौवंश पालकर उनका दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है जिसके घेर में दुधारू पशु बंधे हुए थे। गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से घेर में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी रिंकू को पशुओं को निकालने का मौका ही नहीं मिला और 11 पशु जिंदा जलकर आग की भेंट चढ़ गए। आग की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। आग को काबू में करने के लिए ग्रामीण भी मैदान में उतरे और दमकल के आने से पहले ही कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान रिंकू का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।