राजौरी में निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर रोष
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल जनपद हापुड़ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में 6 निर्दोष हिंदुओं की आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या पर चिंता व्यक्त की है और उन्होंने आतंकियों के सफाए तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद व हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री पंकज गिरि, सरदार भगत सिंह, दिनेश कुमार, राजू कश्यप, राजेंद्र सिंह राघव, मनोजपाल, रोहित मित्तल आदि के एक जुलूस के रुप में नारेबाजी करते हुए बुधवार को हापुड़ में कलैक्ट्रेट पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि राजौरी में 6 निर्दोष हिंदुओं की हत्या चिंता का विषय है। उनकी प्रमुख मांग है आतंकवाद को बढ़ाया देने वाले संगठनों को प्रतिबंधित किया जाए। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की सूरक्षा की जाए। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद के साथ-साथ परिवार सदस्य को नौकरी दी जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर तैनात उपजिलाधिकारी को दिया।