हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बाइक सवार बाप-बेटी हादसे का शिकार हो गए जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बता दें मामला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के रसूलपुर के पास नवनिर्माण बाइपास का है जहां मंगलवार को बाइक पर सवार होकर अमरोहा के थाना रजबपुरा के फरीदपुर निवासी 55 वर्षीय राजवीर पुत्र जौधा सिंह अपनी 26 वर्षीय बेटी डिपिन के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां बछलौता आए हुए थे। वापस जाते समय जैसे ही वह स्याना रोड पर पहुंचे तो बाइक की एक डग्गामार बस से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डिपिन घायल हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और बस को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजवीर हासिमपुर जूनियर स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात थे। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
