हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर थाने पहुंचे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी भी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बाबूगढ़ कोतवाली पहुंचे मांगेराम त्यागी ने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। ठंड के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चोरी तथा ट्यूबवेल से मोटर आदि की चोरी लगातार बढ़ती जा रही हैं जिस पर पेट्रोलिंग से अंकुश लगाया जा सकता है।
भाकियू अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। हालांकि अधिकारियों ने गश्त बढ़ाने का वादा किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया, एसडीएम सदर हापुड़ सुनीता सिंह व अन्य पुलिसकर्मी, अधिकारी मौजूद रहे।