हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राधापुरी में एक जून से शुरु हुआ 15 दिन का EDU MONSTERS’ KIDS SUMMER CAMP का गुरुवार को समापन हो गया जहां स्पेनिश लैंग्वेज, इंग्लिश स्पीकिंग, हैंडराइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, पाइथन कोडिंग, ग्रामर बेसिक्स, वैदिक मैथस, चेस, मंडला आर्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा शेडिंग एंड स्केचिंग से जुड़ी एक्टिविटी कराई गई। वहीं एक और कैम्प 16 जून से शुरु हुआ है जो 30 जून तक चलेगा। हापुड़ के 67, राधापुरी में छह से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां उन्होंने गर्मी की छुट्टियों का फायदा उठाकर काफी कुछ सीखा।
सेंटर की ओर से आकाश राजपूत ने बताया कि समर कैंप में 9-10 एक्टिविटी कराई गई जिसका बच्चों ने अच्छे से फायदा उठाया। कैंप में बच्चों को ट्रिक्स बताई गई हैं। मोनिका सिंह ने बताया कि यहां कक्षा चार से 10वीं तक के छात्रों को कोचिंग भी दी जाती है।
वहीं सूर्यांश तोमर ने बताया कि यदि आप कोटिंग सेंटर से जुड़ना चाहते हैं तो अभी कॉल कर सकते हैं:
8755338212 पर। समर कैंप में बच्चों ने खूब आनंद लिया और नए दोस्त भी बमाए। साथ ही दूसरों स्कूलों के कल्चर को भी सीखा। इस दौरान बच्चों को सर्टिफिकेट और प्राइज भी दिए गए।