हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कहीं लोग इससे बचने के लिए हाथ सेक रहे हैं तो जानवर भी इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। बारिश के बाद जिले के विभिन्न इलाकों में कोहरा छाया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी जिले में ठिठुरन बढ़ने से सर्दी का कहर बढ़ गया। गुरुवार की रात को सर्द हवाओं के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने आग जलाकर हाथ सेके। ठंड के इस प्रकोप से बचने के लिए बेजुबान भी आग का सहारा ले रहे हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित पुरानी क्लैक्ट्रेट में नजर आई। जहां कुत्ते आग के चारों ओर बैठ गए। बता दें कि बारिश के बाद जनपद के विभिन्न इलाकों में ठंड बढ़ी है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
