हापुड़ (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के गांव बझैड़ा कला में सोमवार को ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी ने भारी संख्या में लोगों के साथ रोड शो निकाला। रोड शो का उद्देश्य प्रतिद्वंदी को ताकत का अहसास कराना था।
रोड शो में बड़ी संख्या में लग्जरी कारें तथा हजारों लोगों की भीड़ चल रही थी। ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी का ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। प्रतिद्वंदी को ताकत का अहसास कराने के लिए रोड शो में हथियारों का खुला प्रदर्शन हो रहा था और कई बार फायरिंग की आवाजें सुनी गई।
रोड शो में फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सतर्क हो गई। जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भारी पुलिस बल के साथ गांव बझैड़ा कला पहुंचे। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए हैं। गांव बझैड़ा कला में पूर्ण शांत है और पुलिस गश्त कर रही है।
रोड शो को लेकर गांव में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है।
वूलन कपड़े खरीदने पर पाएं भारी छूट: