हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने एक ऐसी अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है, जहां तैयार तमंचों को गुंडों को सप्लाई किया जाता था। इस सिलसिले में पुलिस ने मौके से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तमंचा फैक्ट्री सपनावत के साई मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर एक बिल्डिंग में संचालित की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि धौलाना पुलिस को मिले एक इनपुट पर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारी की और गांव बझैड़ा कला के जावेद व इंतजार को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से एक पोनिया, एक देशी रिवाल्वर, 18 देशी तमंचे तथा तमंचे बनाने के औजार बरामद किया है। इंतजार थाना धौलाना का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर थाना धौलाना में करीब एक दर्जन मुकद्दमे दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि तमंचा फैक्ट्री संचालक आस-पास के जनपदों में गुंडों को 5-7 हजार रुपए में तमंचा सप्लाई करते थे। पुलिस अधीक्षक ने तमंचा फैक्ट्री पकड़ने वाले पुलिस दल को दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
