हापुड़ः निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण मिले, आप का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आम आदमी पार्टी जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हापुड़ में आरक्षण बचाओं, लोकतंत्र बचाओ आदोंलन के तहत उप जिलाधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिहं त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता सोमवार को उप जिलाधिकारी हापुड़ के दफ्तर पर पहुंचे। उन्होने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली कुछ इस तरह से काम कर रही है ताकि पिछड़ा वर्ग निकाय चुनाव में आरक्षण से वंचित रह जाए। आम आदमी पार्टी की मुख्य मांग है कि निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण दिया जाए, वरना आम आदमी पार्टी आंदोलन चलाएगी। आप के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन एसडीएम हापुड़ दिग्विजय सिंह को दिए।