हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के 18 स्वास्थ्य बूथों पर सोमवार से बूस्टर डोज लगाने का कार्य शुरु किया गया। बूस्टर डोज के प्रति सोमवार को हैल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले रोगियों में उत्साह देखने को मिला। बूस्टर डोज अभियान को सफल बनाने के लिए 50 हजार डोज जनपद की प्राप्त हुई है।
हापुड़ के कोठी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में बूस्टर डोज लगाने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे। केंद्र पर पहले लोगों ने पंजीकरण कराया और फिर स्वास्थ्य कर्मियों ने बूस्टर डोज लगाई। बूस्टर डोज लेने वाले लोगों ने स्वयं को स्वस्थ बताया और अन्य को बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260