हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करन के उद्देश्य से सोमवार को हापुड़ पुलिस सड़कों पर उतर आई और बैंकों पर पहुंच कर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर हापुड़ पुलिस सोमवार को केनरा बैंक, स्टेस बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा आदि बैंकों पर गई और बैंक व एटीएम के इधर-उधर घूम रहे संदिग्ध लोगों की चैकिंग की तथा उनका डाटा एक रजिस्टर में नोट किया। पुलिस ने बैंक सुरक्षा के लिए लगे सायरन व सीसीटीवी कैमरों के संचालन को भी परखा और बैंक सुरक्षा गार्डों को निर्देश दिए। पुलिस दल ने बैंक प्रबंधकों से कहा कि संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रहे और सुरक्षा उपकरण सदैव गतिशील रहें।
इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041
