हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार की दोपहर एक महिला ने अपने पति की कार को एक पराई औरत के घर के पास खड़ी देखी जिसके बाद महिला आग बबूला हो गई और उसने मौके पर जबरदस्त हंगामा किया। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन महिला ने किसी की एक न सुनी और अपने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी का आरोप मंढते हुए कहा कि वह अपनी नई ससुराल में आया है। इस दौरान भवन स्वामी और महिला के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।
आपने पति पत्नी और वो की कहानी तो सुनी ही होगी… कुछ उसी तरह का मामला है। बता दें कि सात साल पहले हापुड़ की सर्वोदय कॉलोनी निवासी एक युवती की शादी बरेली के एक युवक के साथ हुई थी। सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले पति पर आरोप है कि वह सात साल में ही सारे वचन भूल गया और उसने हापुड़ के मौहल्ला त्यागीनगर निवासी एक महिला के साथ शादी रच ली।
महिला का आरोप है कि उसके तलाक का केस अभी कोर्ट में चल रहा है। तलाक से पहले ही उसने दूसरे शादी कर ली। जब महिला को पता चला कि उसके पति की कार त्यागीनगर में एक घर के पास खड़ी है तो वह तुरंत वहां पहुंची और अपने पति को ललकारा…. लेकिन पति बाहर नहीं आया। महिला ने दावा किया कि उसका पति घर के अंदर छिपा बैठा है जो बाहर नहीं आएगा। इस मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को शांत कराने का प्रयास किया। फिलहाल महिला ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041
