हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 12 अवैध तमंचे, दो अवैध देशी रिवाल्वर, एक अवैध पोनिया, दो अर्ध निर्मित बट, चार लोहे की नाल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अवैध तमंचे को पांच से छह हजार में आसपास के जनपदों में बेचा करते थे। हालांकि एक आरोपी फरार है।
दरअसल पुलिस को इनपुट मिला कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में हथियारों की अवैध फैक्ट्री पिछ्ले एक महीने से खंडहर में संचालित है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया। इस दौरान रेलवे लाइन के पास से हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मेरठ के किठौर निवासी इंतजार उर्फ इन्तू है जिसपर आधा दर्जन मुकदमें अलग-अलग जनपदों में दर्ज हैं। वहीं एक आरोपी मेरठ के किठौर का निवासी अकरम फरार है। पुलिस ने इस दौरान 12 अवैध तमंचे, दो अवैध देशी रिवाल्वर, एक अवैध पोनिया, दो अर्ध निर्मित बट, चार लोहे की नाल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260

