सिम्भावली: जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाकर गुंडों को हथियार सप्लाई करने वाली एक फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। अवैध हथियारों का यह कारखाना गांव पीर नगर में गत 10-15 वर्ष से संचालित था।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने रविवार की अपराह्न यहां पत्रकारों को बताया कि आरोपी गांव पीर नगर के सोरन व उसका बेटा बिरजू हैं जो फैक्ट्री में उम्दा किस्म के तमंचे बनाकर गुंडों को सप्लाई करते थे। आरोपियों के कब्जे से नौ तमंचे, खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के औजार, अधबने तमंचे व सामान बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अवैध तमंचे बनाकर असामाजिक तत्वों को सप्लाई करते थे।