हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा में गुरुवार की अपराह्न एक युवक ने एक यवती को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया।
दरअसल गांव असौड़ा के एक युवक का गांव सबली की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक ने गुरुवार को युवती को गांव असौड़ा बुला लिया और उसे गोली मारकर भाग खड़ा हुआ। खून से लथपथ युवती सड़क पर जा गिरी और जोर से चिल्लाकर मदद के लिए पुकारने लगी।
युवती का शोर और गोली की आवाज सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस के आला-अफसर, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य लिए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घायल युवती ने अहम जानकारी दी है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
लड़की को कान के पास गोली लगी है जिसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मामले को जल्द सुलझाने का दावा किया है।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: