हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एक बड़े मीट कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। रेबन इंडस्ट्रीज मीट प्लांट पर आयकर विभाग की टीम पहुंची जिसने दस्तावेजों और कागजातों को अपने कब्जे में कर लिया। आयकर विभाग की टीम अपने साथ सुरक्षा बल लेकर पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। आयकर विभाग के पहुंचने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई।
इनकम टैक्स के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने हापुड़ के रामपुर रोड पर स्थित रेबन फूड प्राइवेट लिमिटेड के मीट प्लांट, बुलंदशहर रोड रोड चुंगी के पास स्थित दफ्तर और कारोबारी के घर पर एक साथ छापा मारा। आयकर विभाग की टीम लग्जरी गाड़ी में सवार होकर पहुंची जो अपने साथ पैरा मिलिट्री के जवानों को साथ लेकर आई। छापेमारी के दौरान आने-जाने वाले लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया। वहीं पैरामिलिट्री ने फैक्ट्री, घर और दफ्तर पर डेरा डाल लिया। टीम ने इस दौरान कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम अपने साथ सुरक्षा बल को लेकर पहुंची। लग्जरी गाड़ियों में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने मीट कारोबारी की फैक्ट्री, घर और दफ्तर पर एक साथ छापा मारा। इन गाड़ियों में अधिकांश पर दिल्ली का नंबर लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी पैरा मिलिट्री के जवानों को साथ लेकर पहुंचे जिनकी सुरक्षा के घेरे में छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान विभाग को कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इस दौरान फैक्ट्री, घर और दफ्तर में आने जाने वाले लोगों के प्रवेश पर टीम ने रोक लगा दी है। छापेमारी की खबर शहर में आग की तरह फैल गई।
शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748