VIDEO: जानिए कौन-कौन खेल रहा था जुआ और किससे कितने रुपए मिले






Share

हापुड़: थाना हापुड़ देहात व कोतवाली पुलिस ने महिला पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान हापुड़ की पॉश कॉलोनी में संचालित जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लगभग 21 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डी, आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

ठिकाने का पता: पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जुए का यह अड्डा हापुड़ की पॉश कॉलोनी में वीरेन्द्र के मकान में संचालित था। अड्डे पर लोग ताश के पत्तों से रुपयों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।

मौके से पकड़े गए: इन्द्रलोक कॉलोनी की गली नम्बर एक के अनिल कुमार, यशदीप गुप्ता, आशीष, राजू बंसल अंकुश, नवनीत।

बरामदगी: अनिल कुमार से तीन सौ रुपए, यशदीप गुप्ता से पांच सौ रुपए, आशीष से चार सौ दस रुपए, राजू बंसल से 12 हजार रुपए, अंकुश से 280 रुपए, नवनीत से 800 रुपए तथा जामा तलाशी के दौरान कुल लगभग 21 हजार रुपए, आठ मोबाइल फोन, ताश व गमद्दा बरामद हुए।

आरोप: पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस बल के साथ अभ्रता की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

धाराएं: उत्तर प्रदेश सार्वजनिक द्यूत अधिनियम की धारा 3 व 4, भा. दं. संहिता 1860 की धारा 332 व 353 के अन्तर्गत आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

सर्च वॉरंट: पुलिस दल ने पुलिस अधीक्षक से लिया था सर्च वॉरंट।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

Share

Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts: 24 घंटे में ढकें खुले मैन होल्स पिलखुआ पुलिस ने करिश्मा कर दिखाया बंदरों की आतंक के कारण 13 घंटे प्रभावित रही विद्युत आपूर्ति Originally posted 2020-03-01 11:52:56.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!