हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग एक दुकान में घुसकर युवक पर हमला कर रहे हैं। कुछ लोग दबंगों से बचाने का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि घटना आठ जनवरी शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे की है जब पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान पर चार दबंग आ धमके। इस दौरान उन्होंने अंदर घुस कर एक युवक पर जमकर लातघूसो की बरसात कर दी और उसे पीटते हुए बाहर ले आए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक को बचाने का काफी प्रयास भी किया। 151 की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249
