हापुड़: सफाई कर्मी की नाले में कूड़ा फेंकते हुए की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं, खानापूर्ति कर रहे हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लापरवाही भरी इस वीडियो के वायरल होने से नगर पालिका परिषद हापुड़ के तमाम कर्मचारी व अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं। एक सफाई कर्मी कूड़ा उचित स्थान पर डालने की जगह नाले में बहा रहा है। आसपास मौजूद लोग सफाई कर्मी को टोकते भी हैं लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं है। इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। नालों में कूड़ा डालने से जलभराव की स्थिति पैदा हो जाएगी लेकिन इस सफाई कर्मी को किसी की चिंता ही नहीं है। नगर पालिका परिषद हापुड़ को इस तरह के लापरवाह सफाई कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। अचम्भे की बात तो यह है कि नगर पालिका के अधिकारी दफ्तरों में बैठे रहते हैं जो इन सफाई कर्मियों से सेल्फी लेकर काम चलाते हैं। उन्हें स्थल का भौतिक निरीक्षण करने की जरूरत है। यह वायरल वीडियो अपने आप में लापरवाही का नमूना है।
हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर मोबाइल मार्केट के बाहर एक नाला है। बुधवार की सुबह एक सफाई कर्मी नाले में कूड़ा डालता हुआ दिखाई दिया जो नाले के आसपास पड़ा कूड़ा और हाथ की रिक्शा में जो कूड़ा था उसने वह सारा कूड़ा नाले में डाल दिया। मौके से गुजर रहे लोगों ने सफाई कर्मचारी को टोका लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बताते चले कि हापुड़ का अतरपुरा चौराहा जरा सी बारिश में जलमग्न हो जाता है। नाले में पानी भरने की वजह से घुटने तक पानी भर जाता है। अचम्भे की बात तो यह है कि एक तरफ तो हापुड़ नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी नालों की सफाई नहीं करते तो वहीं दूसरी ओर यह सफाई कर्मचारी नाले में कूड़ा बहा रहा है। लापरवाह सफाई कर्मी के साथ-साथ सुपरवाइजर व ठेकेदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही लोगों ने अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की मांग की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457