हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार की शाम को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई एक अस्पताल की वीडियो से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वायरल वीडियो में नवजात को जमीन पर लिटाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर अस्पताल की पहचान कराई जा रही है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। नवजात को उसकी मां से दूर कर अस्पताल के फर्श पर लिटा दिया गया। इस दौरान परिजन भी मौजूद हैं जिन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीएमओ का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है जिसके बाद सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214