हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब एक और वीडियो सामने आई है जिसमें ठेके पर तैनात सेल्समैन नियमों को दरकिनार कर शराब बेच रहा है जिसका वीडियो भी सामने आया है। चंद रुपयों की खातिर सेल्समैन ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब बेची। वीडियो के अनुसार ठेके की खिड़की बंद होने के बाद एक ग्राहक शराब खरीदने के लिए पहुंचा और सेल्समैन को 100 रुपए का नोट दिया। इसके बाद सेल्समैन ने गुपचुप तरीके से लाकर शराब बेची। इस वीडियो को लेकर विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि यह वीडियो जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के चितौली रोड की है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर