बहादुरगढ़ थाने के सामने भिड़े दो सांड वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के सामने दो सांड आपस में भिड़ गए जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाहन चालकों व राहगीरों ने अपना रास्ता ही बदल लिया। कुछ देर बाद दोनों सांड शांत हुए और चले गए। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आतंक लगातार जारी है। यह कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा देते हैं, टक्कर मार देते हैं। लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते से गुजरने में लोगों को डर भी रहता है।
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ थाने के सामने दो सांड आपस में भिड़ गए जिससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान बाइक पर जाने वाले लोगों के साथ-साथ राहगीरों ने भी अपना रास्ता बदल लिया। लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की तस्वीर सामने आती है लेकिन अभी तक उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586