ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में एक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की पलवाड़ा रोड पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलोनी निवासी पंकज पुत्र रामपाल ट्रैक्टर में गन्ना लादकर बिजौरा मिल ले जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर पलवाड़ा रोड पर पहुंचा तो गांव सलारपुर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गई जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई।
राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची जिसने अपनी गाड़ी की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनमें से चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजन सड़क पर आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया और परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।