हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। ऐसा लगता है कि लोगों में प्रशासन की चेतावनी व कोरोना संक्रमण का कोई भय नहीं है।
हापुड़ नवीन मंडी स्थल पर फल व सब्जियों के विक्रेता व क्रेता रात 12 बजे से ही पहुंचना शुरु हो जाते हैं और मध्य रात्रि से ही हापुड़ की सड़के आबाद हो जाती हैं। कई हजार की संख्या में लोग नवीन मंडी स्थल पर पहुंचते हैं। वाहनों की आवाजाही भी बढ़ जाती है। नवीन मंडी में भीड़ को देखकर ऐसे प्रतीत होता है कि उन्हें कोरोना का कोई भय नहीं है।
हापुड़ का नवीन मंडी स्थल अब वह स्पॉट बन चुका है, जहां खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इक्का-दूक्का लोगों को छोड़कर लोग न तो मुंह पर मास्क लगाते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।