हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की सड़कों पर रविवार की रात भयंकर कोहरा छा गया। इस दौरान वाहन चालकों को पार्किंग लाइट तथा फोग लैंप का इस्तेमाल करना पड़ा। कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता इस कदर प्रभावित हुई कि विजिबिलिटी ना के बराबर रह गई। हापुड़, बाबूगढ़, पिलखुवा, हाफिजपुर, सिंभावली आदि क्षेत्रों में सड़क पर भयंकर कोहरा छा गया। सड़कों ने सफेद चादर ओढ़ ली और विजिबिलिटी लगभग 25 मीटर तक रह गई जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। राजस्थान से हापुड़ अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि हापुड़ में जबरदस्त कोहरा है। ऐसा कोहरा उन्होंने राजस्थान में नहीं देखा।
सर्दी का सितम अभी और सताएगा। इन दिनों न्यूनतम पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अनुमान है कि गुरुवार की रात यह पारा 1 डिग्री लुढ़क कर चार डिग्री रह जाएगा। वहीं कोहरे से जनपद के विभिन्न हिस्सों में सड़क हादसे भी हो रहे हैं। हापुड़ की गढ़ रोड, मेरठ रोड, दिल्ली रोड, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड आदि क्षेत्रों में बीती रात जबरदस्त कोहरा छाया रहा।