वीडियो देखें :
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):हापुड़ में विकास के नए-नए उदहारण नज़र आ रहे हैं. ताज़ा मामला हापुड़ के सर्राफा बाज़ार का है जहां सड़क पर मौजूद गड्ढे विकास की असलियत को दिखा रहे हैं. सर्राफा बाज़ार में पिछले एक साल से सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से व्यापारियों और लोगों को आने जानें में काफ़ी परेशानी होती है. आए दिन इनमे पानी भरा रहता हैं जिससे बीमारी और संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाए.
*Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*