हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित पन्नापुरी के बाहर और देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास पुलिस सहायता केंद्र बनाया जा रहा है। इसके साथ ही फ्लाईओवर से पहले एक चेकिंग पॉइंट भी बनाया जाएगा। कुछ दिन पहले व्यापारी के साथ हुई लूट के बाद व्यापारियों ने मांग की थी चौराहों को CCTV से लैस किया जाए और सुरक्षा को देखते हुए कदम उठाए जाएं। ज्ञात हो कि गढ़ रोड पर पिछले नौ महिनों में दो व्यापारियों से देव नन्दिनी फ्लाईओवर पर लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था जिनमें से हाल ही में हुई एक लूट का खुलासा होना अभी बाकी है। व्यापारियों की मांग और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए फ्लाईओवर के पास चेकिंग पॉइंट और पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जा रहा है जिसकी तैयारी काफी तेज चल रही है।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588