हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में होटल, ढाबों पर अभियान चलाया और होटल संचालकों से समय पर होटलों को बंद करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कहा कि 12 बजे के बाद होटल आदि ना खुले। यदि होटल खोलने पर कोई विवाद होता है तो होटल संचालक उसका जिम्मेदार होगा। वहीं होटल संचालकों ने भी पुलिस को सहयोग करने की बात कही।
बीती रात हापुड़ के होटलों पर पुलिस ने अभियान चलाकर संचालकों को जागरूक किया और कहा कि समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए और कहा कि यदि कोई हुड़दंगी या आपात स्थिति आती है तो वह तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएं।