हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस का चेकिंग अभियान सोमवार की रात को भी चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बाइक, गाड़ी, सड़क, चौराहे, गली, महलों की चेकिंग की, जगह-जगह पूछताछ की और संदिग्धों का सामान भी चेक किया। जरूरत पड़ने पर पुलिस ने चालान भी किए। इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड कर वाहनों को रोककर पूछताछ की और सामान भी चेक किया।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588