हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ देहात पुलिस ने रविवार को मेरठ रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल शॉप में हुई चोरी का खुलासा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने छह एलईडी, एक इंडक्शन कुकर, दो चाकू, दो तमंचे मय जिंदा व कारतूस खोखा कारतूस, चोरी में इस्तेमाल दो बाइक बरामद की हैं पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि 16 नवंबर की रात को मेरठ रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल की दुकान में पांच चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था। एसओजी और देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले का खुलासा करते हुए मोती कॉलोनी निवासी राहुल, लज्जापुरी निवासी विशाल, बागपत निवासी अनुज, गाजियाबाद निवासी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पुलिस ने छह एलईडी टीवी, एक इंडक्शन कुकर, दो चाकू, दो तमंचे मय जिंदा कारतूस और चोरी में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल बरामद की है। एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811

टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
