हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वेब सीरीज तांडव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को हापुड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वेब सीरीज तांडव के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। दरअसल एबीवीपी का कहना है कि वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है जिसमें हिंदू धर्म को षड्यंत्र के तहत बांटने का प्रयास किया गया है। तांडव और अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ नारे लगाते हुए एबीवीपी ने वेब सीरिज तांडव पर प्रतिबंध लगाने और सीरीज के निर्माता के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की है।
Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट: