हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर शुक्रवार को एक स्कूटी सड़क पर खड़े छोटे हाथी से जा भिड़ी। इस दौरान स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि मामला गढ़ रोड पर स्थित निकुंज मैरिज होम के पास का है जहां गढ़ से हापुड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर एक छोटे हाथी का टायर अचानक पंचर हो गया। टायर बदलने का कार्य जारी था। इसी बीच एक चावल व्यापारी का मुनीम हापुड़ के पक्का बाग निवासी अंकित स्कूटी से नवीन मंडी से हापुड़ की ओर आ रहा था। अंकित की स्कूटी छोटे हाथी से जा भिड़ी। हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।