हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने हाल ही में मोहल्ला रामगंज में एक बंद पड़े मकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घर से चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पुरानी चुंगी के पास से आरोपी अजय निवासी गांव भटियाना थाना हाफिजपुर क्षेत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिससे पुलिस ने पांच हजार दौ सौ रुपए नकद, एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी और अन्य सामान बरामद किया है।
बता दें कि हाल ही में मोहल्ला रामगंज निवासी राधा गुप्ता के बंद पड़े मकान को चोर ने निशाना बनाया था। इस दौरान घर में रखा लाखों रुपए का सामान साफ कर दिया। राधा गुप्ता के पति ओपी का निधन कोरोना काल में हो गया था। तभी से राधा अपनी बेटी के साथ दिल्ली में रह रही थी। घर बंद पड़ा होने के चलते चोरों ने इसका फायदा उठाया और लाखों की चोरी को अंजाम दिया जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पुरानी चुंगी के पास से आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस दौरान एक टीवी, चार कुर्सी, तीन गैस सिलेंडर, साइकिल, वाशिंग मशीन, एसी, सिलाई मशीन, अवैध असला, पांच हजार दौ सौ रुपए नकद आदि बरामद किए हैं।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
