हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है यहां अक्सर नियमों की अवहेलना की जाती है। कभी जाम की समस्या, कभी सीओ का खुद जाम में फंस जाना और कभी वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन करना। वैसे तो पुलिस आए दिन चौराहे पर खड़ी होकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसकर चालान करती है लेकिन पुलिस को कभी इस तरह की ई-रिक्शा नजर नहीं आती जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। यह तस्वीर हापुड़ की है जहां अक्सर पक्के बाग की ओर से तहसील चौराहे की ओर जा रही ई-रिक्शा तीन चौराहों से गुजरते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ी। तीनों ही जगह पुलिस चेकिंग करती है लेकिन आश्चर्य तो देखिए कि किसी भी पुलिसकर्मी की नजर इस तरह के वाहनों पर नजर नहीं पड़ती जो पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।
NEW YEAR OFFER: SS Fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041
रालोद की भावी प्रत्याशी प्रीता हरित की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं