हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली में तैनात दरोगा सचिन राठी की सड़क हादसे में हुई मौत पर जोन व जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने गहरा दुख व्यक्त किया है,साथ ही मृतक के परिवारजनों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस का हर जवान संकट की इस घड़ी में उनके साथ है।
दरोगा के पार्थिव शरीर को बुधवार की दोपहर हापुड़ पुलिस लाइन लाया गया,जहां मेरठ जोन के एडीजी, मेरठ परिक्षेत्र के आई जी,एसपी हापुड़, जिलाधिकारी हापुड़ ने दरोगा के पार्थिव शरी पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दरोगा के परिवारजन भी उपस्थित थे।

बता दें कि दरोगा सचिन राठी की सड़क हादसे में रात उस समय मौत हो गई जब वह डयूटी का निर्वाह करते हुए बाइक पर एक गांव जा रहे थे।
Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:
