हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास के पास लकड़ी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गाड़ी पर पलट गया। राहत की बात यह रही कि कार सवार सकुशल बाहर निकल आए। हालांकि इस दौरान वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। जानकारी मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मामला रविवार की देर रात का है जब एक कार में सवार कुछ लोग धौलाना की ओर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर ततारपुर बाईपास के पास पहुंची तो लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर पलट गया। इस हादसे के दौरान हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। कार सवारों को राहगीरों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। देहात पुलिस का कहना है कि इस हादसे के दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।