हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी नगरी बृजघाट पर सोमवार की देर रात करीब एक बजे गेहूं से भरा एक ट्रक एनएच-9 पर अनियंत्रित हो पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई। चालक और परिचालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मामला देर रात एक बजे का है जब गेहूं से भरा एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सल टूटने की वजह से अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर पलट गया। इस दौरान सड़कों पर गेहूं के कट्टे बिखर गए। राहत की बात यह रही कि इस दौरान चालक और परिचालक घायल नहीं हुए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
