वीडियो देखे:
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत सोमवार को मध्य रात्रि को पुलिस व गौकशों के मध्य सशस्त्र मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो गौकश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना गढ़मुक्तेश्वर के जंगल में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को जंगल में जा घेरा। गौकशों ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों सहित चार लोगों को दबोच लिया। आरोपियों ने हापुड़,बाबूगढ़, गढ़ क्षेत्र में गौकशी करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने मौके से बाइक,आटो,औजार व एक पशु बरामद किया है।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/all-days-1-633x1024.jpg)