अथर्व शर्मा के शानदार नाबाद 105 रनों की बदौलत यूवाईडीएस ने सुधा एकेडमी को 8 विकेटों से मात दी। यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी, हापुड़ के ग्राउंड पर चल रहे 2nd यूवाईडीएस अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूआईडीएस ने सुधा अकैडमी को 8 विकेट से हराया। सुधा अकैडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुधा की तरफ से हिमांशु यादव ने 61 रन व तुषार सैनी ने 53 रनों की पारी खेली। यूआईडीएस की तरफ से समर्थ साहनी व दक्ष शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए।
यूआईडीएस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अथर्व शर्मा ने जो कि विकेटकीपर भी है उन्होंने शानदार 105 रनों की नाबाद पारी खेली एवं विकेटकीपिंग करते हुए 5 विकेटों का भी योगदान दिया। इसके अलावा तनिष्क शर्मा ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। इस तरह यूआईडीएस ने 25.1 ओवर्स में 211 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता । दक्ष शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अथर्व शर्मा को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड मिला । समर साहनी बेस्ट बॉलर बने।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more