हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा में ग्रामीणों ने कूड़ा निस्तारण केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिनका कहना है कि आबादी में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनने नहीं दिया जाएगा। गांव वालों का कहना है कि यहां डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को बेहद परेशानी होगी। ऐसे में सैकड़ों किसान गुरुवार को गांव उपेड़ा पहुंचे और कूड़ा निस्तारण केंद्र का जमकर विरोध किया।
बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है जबकि प्रधान पति अमरपाल चौधरी का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड नहीं बल्कि कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जहां सूखे और गीले कूड़े को अलग किया जाएगा जिसमें से कुछ कूड़ा हापुड़ भेजा जाएगा तथा कुछ से जैविक खाद बनाई जाएगी।
कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण पर गुस्साए भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी गांव उपेड़ा पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिनका कहना है कि किसी भी सूरत में इसका निर्माण गांव में होने नहीं दिया जाएगा। गांव में स्कूल है, आबादी है, होटल है जहां लोगों को परेशानी होगी।
इस दौरान बबली सिंह, जीते चौहान, हरीश त्यागी, सुभाष चौहान समेत सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।