वीडियो देखें :
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग बुजुर्गों का कोरोना का टीकाकरण करने में फिसड्डी साबित हो रहा है। इसके पीछे का कारण है हापुड़ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों का रवैया और लापरवाही। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बुजुर्गों ने टीकाकरण से दूरी बनाई है लेकिन असलीयत ये है कि डॉक्टर ही काम करने मे आनाकानी कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें डां. योगेश वैक्सीन लगवाने पहुंचे पुरुष बुजुर्गों का टीकाकरण करने में आनाकानी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सरकार लगातार लड़ाई लड़ रही है लेकिन कर्मचारी इसमें लापरवाही का पलीता लगाते नज़र आ रहे हैं। बुजुर्गों के कोरोना टीकाकरण के लिए हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य सवा लाख है लेकिन विभाग अभी तक 2,354 यानी कुल दो प्रतिशत ही हासिल कर पाया है।
*Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*
