हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कैम्पेन के दूसरे चरण सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान का शुभारम्भ पी0पी0 सी0 कोठी गेट हापुड़ के चिकित्सालय के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली का उद्देश्य लोगों को टी.बी. के प्रति जागरूक करना था। अभियान के द्वितीय चरण के इस दस दिवसीय कार्यक्रम में तीन लाख की चयनित शहरी आबादी में 98 टीमें घर -घर जाकर लोगों से बातकर लक्षण के आधार पर बलगम के सैम्पल एकत्र करेंगी।टीमों के कार्यों के देखरेख हेतु 18 सुपरवाइजर व चार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो फील्ड में अभियान पर नजर रखेंगे।
वीडियो देखेः
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
ReplyForward |
