हापुड़ की विजिलेंस ने मुजफ्फरनगर व शामली में बिजली चोरी पकड़ी






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर और शामली में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी। विजिलेंस विभाग की टीम से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने बुधवार की देर रात शामली में फ्लोर मिल और मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में मशरूम प्लांट पर छापामाला जहां 55 लाख की बिजली चोरी पकड़ी।


आपको बता दें कि प्रवर्तन दल के एई एससी यादव के अनुसार ईडी रेड धीरेंद्र कुमार, प्रभारी उपनिरीक्षक शफीक अहमद के नेतृत्व में शामली के कुड़ाना में छापा मारा। मैसर्स शक्ति फ्लोर मिल पर बिजली की चोरी होती मिली। जांच के दौरान ट्रांसफार्मर से ही अतिरिक्त केबल डालकर 26 किलोवाट भर चलाया जा रहा था। 15 हॉर्स पावर की दो मोटर समेत अन्य कई उपकरण चलते मिले।


मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में अशोक पुत्र हरिशंकर के यहां मशरूम प्लांट की जांच की जहां ट्रांसफार्मर से सीधे तार डालकर प्लांट में बिजली की चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान 22 किलो वाट की चोरी होती मिली। प्लांट में कई ऐसी भी चल रहे थे। दोनों प्लांट में करीब 55 लाख की चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस विभाग की टीम ने इस दौरान मुनाजिर, लवलेश, सुमित, नीरज कुमार, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।

हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

चार बदमाशों से एटीएम कार्ड व शराब बरामद

Share

Shareगढ़मुक्तेश्वर।स्थानीय पुलिस ने पलवाड़ा रोड पर चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट कार इक्कीस पेटी शराब,तीस एटीएम कार्ड बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी लोगों को झांसा दे कर एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ा लेते थे और होली पर्व पर शराब की तस्करी में लिप्त थे। Related posts:सरस्वती में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजनजेल में रहेगा गायों से दुष्कर्म का आरोपी, जमानत अर्जी नामंजूरगांधी जयन्ती पर पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियानOriginally posted 2020-03-02 12:01:44.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!