हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर और शामली में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी। विजिलेंस विभाग की टीम से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने बुधवार की देर रात शामली में फ्लोर मिल और मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में मशरूम प्लांट पर छापामाला जहां 55 लाख की बिजली चोरी पकड़ी।
आपको बता दें कि प्रवर्तन दल के एई एससी यादव के अनुसार ईडी रेड धीरेंद्र कुमार, प्रभारी उपनिरीक्षक शफीक अहमद के नेतृत्व में शामली के कुड़ाना में छापा मारा। मैसर्स शक्ति फ्लोर मिल पर बिजली की चोरी होती मिली। जांच के दौरान ट्रांसफार्मर से ही अतिरिक्त केबल डालकर 26 किलोवाट भर चलाया जा रहा था। 15 हॉर्स पावर की दो मोटर समेत अन्य कई उपकरण चलते मिले।
मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में अशोक पुत्र हरिशंकर के यहां मशरूम प्लांट की जांच की जहां ट्रांसफार्मर से सीधे तार डालकर प्लांट में बिजली की चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान 22 किलो वाट की चोरी होती मिली। प्लांट में कई ऐसी भी चल रहे थे। दोनों प्लांट में करीब 55 लाख की चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस विभाग की टीम ने इस दौरान मुनाजिर, लवलेश, सुमित, नीरज कुमार, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763