ग्रामीणों ने मांगी आवारा पशुओं से निजात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नजदीक गांव गिरधरपुर तुमरैल के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं की समस्या के हल न होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्या के निदान की मांग की है और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
गांव गिरधरपुर तुमरैल के ग्रामीण विजय बाना, दीपांशु, जगपाल, अमित कुमार, संदीप, रोहताश कुमार आदि ने बुधवार को कलैक्ट्रेट पर बताया कि जिम्मेदार लोगों के कहने पर उन्होंने चार दिन पहले आवारा मवेशी पकड़ कर एक अहाते में बद कर दिए थे जो भूख, प्यास से तड़प रहे है और ग्रामीणों की जिम्मेदार लोग नहीं सुन रहे है। उनकी प्रमुख मांग है कि आवारा गौवंश को गौशाला भिजवाया जाए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950